17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी भवन निर्माण में घटिया ईंटों का प्रयोग!

— करीब चार दर्जन ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत सीतामढ़ी : परिहार पीएचसी में नये भवन का निर्माण हो रहा है. इसमें अनियमितता बरते जाने को लेकर बिहार प्रदेश लोक दल के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शुभम राज वर्मा, मनी राम, शुकदेव पासवान, पलट पासवान व राजू पासवान समेत 53 ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से […]

— करीब चार दर्जन ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत सीतामढ़ी : परिहार पीएचसी में नये भवन का निर्माण हो रहा है. इसमें अनियमितता बरते जाने को लेकर बिहार प्रदेश लोक दल के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शुभम राज वर्मा, मनी राम, शुकदेव पासवान, पलट पासवान व राजू पासवान समेत 53 ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को डीएम को एक आवेदन देकर पीएचसी भवन निर्माण में घटिया ईंटों के प्रयोग की शिकायत की है. बताया है कि तीन नंबर ईंट के साथ 10 टिन बालू में एक टिन सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है. लिंटर में मात्र दो छड़ का प्रयोग किया जा रहा है. विरोध करने पर संवेदक द्वारा कहा जाता है कि वे सभी अधिकारियों से मिले हुए हैं. उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है. ज्यादा विरोध करने पर गलत मुकदमा में फंसा देने की धमकी दी जाती है. — क्या कहते हैं प्रभारी इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ शंभु प्रसाद महतो ने स्पष्ट जवाब देने से इनकार किया. कहा कि वे अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं. उन्हें विशेष जानकारी नहीं है. कोई तकनीकी अधिकारी ही जांच कर सही जानकारी दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें