कार्यालय का ताला काट कंप्यूटर की चोरी
फोटो नंबर-1 चोरी के बाद बिखरा सामान — दो प्रहरी नदारद तो दो सोये ही रह गये — चारों प्रहरी के खिलाफ कार्रवाई तय — अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज परसौनी : प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर कक्ष का ताला काट कर शुक्रवार की रात चोरों ने कंप्यूटर के दो सीपीयू, दो मोनीटर, दो यूपीएस […]
फोटो नंबर-1 चोरी के बाद बिखरा सामान — दो प्रहरी नदारद तो दो सोये ही रह गये — चारों प्रहरी के खिलाफ कार्रवाई तय — अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज परसौनी : प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर कक्ष का ताला काट कर शुक्रवार की रात चोरों ने कंप्यूटर के दो सीपीयू, दो मोनीटर, दो यूपीएस समेत तीन प्रिंटर की चोरी कर ली. खास बात है कि प्रखंड कार्यालय की सुरक्षा के लिए चार प्रहरी की तैनाती की गयी है. चोरी की घटना ने इस बात की पोल खोल दी कि चारों सुरक्षा प्रहरी कितनी ईमानदारी व जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे. — दोनों प्रहरी थे गायब बीडीओ अनवार अहमद ने बताया कि शुक्रवार की रात ड्यूटी पर तैनात दो रात्रि प्रहरी विंदेश्वर साह व योगेंद्र राय बिना सूचना के गायब हो गये थे . अन्य दो रात्रि प्रहरी रतन शुक्ल व अजयनाथ झा कमरे में सोये हुए थे. इन रात्रि प्रहरियों की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है. जांच के बाद रात्रि प्रहरी पर कार्रवाई की जायेगी. — कंप्यूटर ऑपरेटर ने दी सूचना बीडीओ श्री अहमद ने बताया कि सुबह 10 बजे कंप्यूटर ऑपरेटर महेश ठाकुर जब कार्यालय आये हैं तो कमरा का ताला टूटा और उक्त सामग्री गायब पाया. उसकी सूचना पर पुलिस को खबर की गयी है और उसी के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके पर सीओ भूपेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव, अवर निरीक्षक केके शर्मा व ललन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.