कीड़ा की दवा से छात्रा बेहोश

सुरसंड : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कबरा में शनिवार को कीड़ा मुक्ति की एलबेंडाजोल नामक दवा खाने से एक छात्रा बेहोश हो गयी. स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पीएचसी प्रभारी डॉ अमरनाथ गुप्ता एंबुलेंस व कर्मियों के साथ पहुंचे. वहां से छात्रा को पीएचसी में लाया गया और उसकी चिकित्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 8:04 PM

सुरसंड : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कबरा में शनिवार को कीड़ा मुक्ति की एलबेंडाजोल नामक दवा खाने से एक छात्रा बेहोश हो गयी. स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पीएचसी प्रभारी डॉ अमरनाथ गुप्ता एंबुलेंस व कर्मियों के साथ पहुंचे. वहां से छात्रा को पीएचसी में लाया गया और उसकी चिकित्सा शुरू की गयी. जांच के बाद प्रभारी डा गुप्ता ने बताया कि दवा खाने के बाद कम पानी पीने से कभी-कभी ऐसी शिकायते मिलती है. चिकित्सा के बाद छात्रा स्वस्थ हो गयी. प्रधान शिक्षक रामा शंकर चौबे ने बताया कि दवा खाने के आधा घंटा बाद बच्ची बेहोश हो गयी. पीडि़ता छात्रा अनुराधा कुमारी गांव के ही अमरेश झा की पुत्री है. बता दे कि प्रखंड के स्कूलों के लिए जिला से 42 हजार 700 एलबेंडाजोल का टेबलेट उपलब्ध कराया गया है. बॉक्स में : बच्चों को दी गयी दवा सुरसंड : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को 06 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कीड़ा मरने की दवा दी गयी. साथ ही बच्चों को दवा से होने वाले लाभ व नुकसान से भी अवगत कराया गया. बताया गया कि कीड़ा होने पर भूख कम लगाता है, बच्चे का बाल भूरा हो जाता है एवं वजन भी कम हो जाता है. दवा खिलाये जाने के दौरान सीआरसीसी घनश्याम कुमार, जितेंद्र लाल कर्ण, सत्यनारायण सिंह, विमल राम, रवींद्र राउत, अकिल अहमद व उषा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version