फोटो-6 एसपी से मिलते पीडि़त परिवार– रेलवे जंकशन से भाड़ा लेकर गया था रून्नीसैदपुर– परिजन परेशान, चालक का मोबाइल स्विच ऑफ– दो युवक व एक युवती ने बुक कराया था स्कॉर्पियो– परिजनों ने एसपी से लगायी बरामदगी की गुहारसीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे जंकशन से भाड़ा कर रून्नीसैदपुर गये स्कॉर्पियो चालक का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. स्कॉर्पियो(बीआर 0जेडपी 8632) का चालक मो गुलबाबू नगर के सटे मेहसौल पूर्वी वार्ड संख्या-8 का रहनेवाला है. घटना के संबंध में उसके भाई ने शुक्रवार को सीतामढ़ी रेलवे थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर मो गुलबाबू के गायब होने को लेकर परिजन परेशान हैं. लापता चालक के भाई ने शनिवार को एसपी को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मो गुलबाबू ने सोनबरसा थाना क्षेत्र के लहारा गांव निवासी लालबाबू हसन से उक्त गाड़ी की खरीद किया था. उक्त गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बुक हस्तांतरण की प्रक्रिया में है. दिन के करीब साढ़े 12 बजे मो गुलबाबू जब गाड़ी की साफ सफाई कर रहा था, इसी बीच दो युवक एवं एक युवती वहां पर आयी और रून्नीसैदपुर में परीक्षा में भाग लेने की बात कह कर भाड़ा कर गाड़ी ले गया. मो गुलबाबू के जाने के तकरीबन आधा घंटा बाद उसका मोबाइल-7250702754 से संपर्क टूट गया. भाई ने आशंका जतायी है कि तीनों धोखा देकर और छल कर गाड़ी लेकर भाग गया है तथा चालक की हत्या कर अथवा बेहोश कर कहीं फेंक दिया है.
BREAKING NEWS
स्कॉर्पियो चालक का नहीं मिला सुराग
फोटो-6 एसपी से मिलते पीडि़त परिवार– रेलवे जंकशन से भाड़ा लेकर गया था रून्नीसैदपुर– परिजन परेशान, चालक का मोबाइल स्विच ऑफ– दो युवक व एक युवती ने बुक कराया था स्कॉर्पियो– परिजनों ने एसपी से लगायी बरामदगी की गुहारसीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे जंकशन से भाड़ा कर रून्नीसैदपुर गये स्कॉर्पियो चालक का 24 घंटे बाद भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement