रूद्र महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालु
फोटो नंबर- 18 यज्ञ स्थल पर हवन करते श्रद्धालु, 19 रासलिला करते कलाकार, 20 संत बलीराम दास जी महाराज — यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन होता है हवन यज्ञ व रासलिला — क्षेत्र में बना हुआ है भक्तिमय माहौल सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के भगवतीपुर अमघट्टा गांव स्थित श्मशान में आयोजित श्रीश्री-108 श्री रूद्र महायज्ञ के […]
फोटो नंबर- 18 यज्ञ स्थल पर हवन करते श्रद्धालु, 19 रासलिला करते कलाकार, 20 संत बलीराम दास जी महाराज — यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन होता है हवन यज्ञ व रासलिला — क्षेत्र में बना हुआ है भक्तिमय माहौल सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के भगवतीपुर अमघट्टा गांव स्थित श्मशान में आयोजित श्रीश्री-108 श्री रूद्र महायज्ञ के छट्ठे दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन यज्ञ चलता रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि यज्ञ के दौरान एक ओर जहां हवन चलता रहता है वहीं दूसरी ओर रासलीला चलता रहता है. इस दौरान दिन भर में सैकड़ों लोग आते-जाते रहते हैं. खास कर महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रहती है. श्मशान घाट परिसर में आयोजित इस माहयज्ञ के चलते समीप के कई गांवों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. संध्या काल में प्रवचन के दौरान अयोध्या से आये संत बलीराम दास ही महाराज ने राम कथा पर प्रवचन करते हुए लोगों को भाव विह्वल कर दिया. कथा के दौरान समय-समय पर श्रद्धालुओं द्वारा बार-बार जय श्री राम के नारा लगाया जा रहा था. — वराणसी से आये हैं आचार्य यज्ञ के आयोजक शंभु कुमार यादव ने बताया यज्ञ स्थल पर वाराणसी से आये आचार्य संतोष कुमार मिश्र के साथ पं ब्रजेश शास्त्री, पं सोनू कुमार पाठक, पं मुकेश कुमार पांडेय, पं अमित कुमार, पं केशव कुमार शास्त्री, पं राहुल कुमार शास्त्री द्वारा हवन कराया जा रहा है. यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यज्ञ समिति के अध्यक्ष महेश्वर शर्मा सदस्यों के साथ मुस्तैद थे.