profilePicture

800 लीटर स्पिरिट जब्त, मुखिया नामजद

फोटो नंबर-7 जब्त स्पिरिट के साथ थानाध्यक्ष — जमीन के अंदर छुपा कर रखा था स्पिरिट — प्राथमिकी में एक आरोपित मुजफ्फरपुर जिला कारून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के कोआही चौक के समीप एक खेत से शनिवार की देर शाम पुलिस ने जमीन के अंदर छुपा कर रखे गये चार ड्राम अवैध कच्चा स्पिरिट बरामद किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:03 PM

फोटो नंबर-7 जब्त स्पिरिट के साथ थानाध्यक्ष — जमीन के अंदर छुपा कर रखा था स्पिरिट — प्राथमिकी में एक आरोपित मुजफ्फरपुर जिला कारून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के कोआही चौक के समीप एक खेत से शनिवार की देर शाम पुलिस ने जमीन के अंदर छुपा कर रखे गये चार ड्राम अवैध कच्चा स्पिरिट बरामद किया. चारों ड्राम में करीब 800 लीटर स्पिरिट है. — एएसपी के नेतृत्व में छापामारी एएसपी, अभियान संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की गठित टीम ने छापामारी कर स्पिरिट को बरामद किया. टीम में थानाध्यक्ष गोरख राम व एएसआइ विनोद राम भी शामिल थे. मामले में महेशा-फरकपुर पंचायत के मुखिया रामबाबू सहनी एवं मुजफ्फरपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के अशोक भगत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष गोरख राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है. — पुलिस को देख आरोपित फरार थानाध्यक्ष ने बताया कि कोआही चौक के समीप मुखिया रामबाबू सहनी के आवास के समीप एक खेत में जमीन के अंदर चार ड्राम में अवैध कच्चा स्पिरिट रखे जाने की सूचना मिलते हीं छापामारी की गयी. बताया कि पुलिस को देखते ही मुखिया व उसका सहयोगी अशोक भगत फरार होने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version