अगलगी में तीन लाख की संपत्ति राख
सुरसंड : थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत के हनुमान नगर गांव के रामनगर टोला स्थित वार्ड नंबर-11 निवासी रामचंद्र शर्मा का पुत्र संतोष शर्मा के घर में अचानक आग लग गयी, जिसमें दो घर जल कर राख हो गये. घटना शनिवार की देर रात की बतायी गयी है. बताया कि सभी लोग घर […]
सुरसंड : थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत के हनुमान नगर गांव के रामनगर टोला स्थित वार्ड नंबर-11 निवासी रामचंद्र शर्मा का पुत्र संतोष शर्मा के घर में अचानक आग लग गयी, जिसमें दो घर जल कर राख हो गये. घटना शनिवार की देर रात की बतायी गयी है. बताया कि सभी लोग घर में सो रहे थे तभी घटना घटी. अगलगी में एक बकरा जल गया तो वही एक बैल झुलस गया. घर में रखा 10 हजार नगद समेत दो क्विंटल अनाज, फर्नीचर व कपड़ा समेत करीब तीन लाख की संपत्ति राख हो गयी. ग्रामीणों ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना को दुखद बताते हुए स्थानीय मुखिया अरुण यादव ने पीडि़त परिवार को अविलंब सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.