पांच वर्ष तक के बच्चे को अवश्य पिलायें खुराक

फोटो नंबर- 24 खुराक पिलाते बीडीओ व चिकित्सक — बीडीओ ने महादलित समुदाय के लोगों से किया अपील पुपरी : बिहार को पोलियो मुक्त बनाने के संकल्प के साथ रविवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. बीडीओ मनीष कुमार व प्रभारी डा सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से पुपरी पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:03 PM

फोटो नंबर- 24 खुराक पिलाते बीडीओ व चिकित्सक — बीडीओ ने महादलित समुदाय के लोगों से किया अपील पुपरी : बिहार को पोलियो मुक्त बनाने के संकल्प के साथ रविवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. बीडीओ मनीष कुमार व प्रभारी डा सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से पुपरी पंचायत के महादलित मुशहरी टोला में बच्चों को खुराक पिला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने महादलित समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को अवश्य खुराक पिलाये. वहीं डा श्री कुमार ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए 62 घर-घर भ्रमण टीम, 13 ट्रांजिट, दो मोबाइल, एक वन मैन टीम, 25 पर्यवेक्षक व तीन चिकित्सक के अलावा मुनिटर बीएमसी समेत अन्य अधिकारी निरीक्षण कर जायजा लेंगे. मौके पर बीएमसी राम प्रवेश सिंह, देव भूषण, मो शाकिर हुसैन व आशा चिंतामणी शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version