एक नयी सुबह पत्रिका के 21 वें अंक का लोकार्पण

फोटो नंबर-30 पत्रिका का लोकार्पण करते अतिथि सीतामढ़ी : ‘एक नयी सुबह’ मासिक पत्रिका के 21 वें अंक का लोकार्पण सह साहित्य सम्मान कार्यक्रम का आयोजन पत्रिका के कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डा केएन गुप्ता ने किया. लोकार्पण के बाद अतिथियों ने पत्रिका के अनवरत प्रकाशन पर अपने सुझाव दिये. साहित्यकार राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 10:03 PM

फोटो नंबर-30 पत्रिका का लोकार्पण करते अतिथि सीतामढ़ी : ‘एक नयी सुबह’ मासिक पत्रिका के 21 वें अंक का लोकार्पण सह साहित्य सम्मान कार्यक्रम का आयोजन पत्रिका के कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डा केएन गुप्ता ने किया. लोकार्पण के बाद अतिथियों ने पत्रिका के अनवरत प्रकाशन पर अपने सुझाव दिये. साहित्यकार राम बाबू नीरव, डा विनोद कुमार सिन्हा, डा कल्याणी शाही, दिनेश चंद्र द्विवेदी, त्रिभुवन विश्वविद्यालय कठमांडु के सेवानिवृत उप कुल सचिव गंगा प्रसाद झा, डा केएन गुप्ता, प्रो जितेंद्र वर्मा, डा प्रमोद प्रियदर्शी, अरुण माया, कुंज बिहारी जालान, केदार शर्मा, विजेंद्र आर्य, भुनेश्वर साह व बदरूल हसन बद्र ने अपने विचार व्यक्त किये. दूसरे सत्र में साहित्य प्रेमी कुंज बिहारी जलान, कवयित्री सुश्री कीर्ति व साहित्यकार डा विनोद कुमार सिन्हा को क्रमश: अंग वस्त्र, सम्मान पत्र, पुष्प गुच्छ व नगद देकर सम्मानित किया गया. शिवहर के वरीय कवि चंद्रशेखर विकल को भी सम्मानित किया जाना था, लेकिन उनके असामयिक निधन के कारण उनका सम्मान पत्र शांति रमण के माध्यम से उनके आवास पर भिजवा दिया गया. कार्यक्रम का संचालन पत्रिका के संपादक डा दशरथ प्रजापति ने किया. भगवती चरण भारती के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इससे पूर्व दिवंगत शायर कलीम अजीज व चंद्रशेखर विकल के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख इश्वर से प्रार्थना की गयी.

Next Article

Exit mobile version