सीतामढ़ी/पुपरी अपडेट-2
वस्तानिया की परीक्षा शुरू सीतामढ़ी : जिले के 14 केंद्रों पर शनिवार से वस्तानिया की परीक्षा शुरू हो गयी. प्रथम दिन की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई. मदरसा रहमानिया, मेहसौल के केंद्राधीक्षक मौलाना अब्दुल वहुद मजाहिरी ने बताया कि उनके केंद्र पर 1015 में 215 परीक्षा अनुपस्थिति रहे. गैस एजेंसी का उद्घाटन फोटो नंबर-31 फीता काटते […]
वस्तानिया की परीक्षा शुरू सीतामढ़ी : जिले के 14 केंद्रों पर शनिवार से वस्तानिया की परीक्षा शुरू हो गयी. प्रथम दिन की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई. मदरसा रहमानिया, मेहसौल के केंद्राधीक्षक मौलाना अब्दुल वहुद मजाहिरी ने बताया कि उनके केंद्र पर 1015 में 215 परीक्षा अनुपस्थिति रहे. गैस एजेंसी का उद्घाटन फोटो नंबर-31 फीता काटते अतिथिसीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मुरादपुर गांव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी की ‘श्री सीताराम एचपी गैस एजेंसी’ का उद्घाटन रविवार को कंपनी के हेड सेल्स ऑफिसर लावा लेप्चा ने फीता काट कर किया. उक्त कंपनी की जिला में यह चौथी एजेंसी है. मौके पर एजेंसी के संचालक संदीप कुमार ने बताया कि ग्राहकों को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. ग्राहकों की शिकायतों का तुरंत निदान किया जायेगा. मौके पर कैनरा बैंक के स्थानीय शाखा प्रबंधक रत्नेश कुमार भी मौजूद थे.