मदरसा में होगा मंत्री रंजू गीता का अभिनंदन

सीतामढ़ी : मदरसा रहमानिया, मेहसौल में रविवार को एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष मो अरमान अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी एक मार्च को बाजपट्टी विधायक सह मंत्री रंजू गीता का मदरसा में अभिनंदन किया जायेगा. बैठक में मदरसा रहमानिया मेहसौल के कमेटी व रहमानिया युवा एकता कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 PM

सीतामढ़ी : मदरसा रहमानिया, मेहसौल में रविवार को एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष मो अरमान अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी एक मार्च को बाजपट्टी विधायक सह मंत्री रंजू गीता का मदरसा में अभिनंदन किया जायेगा. बैठक में मदरसा रहमानिया मेहसौल के कमेटी व रहमानिया युवा एकता कमेटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री रंजू गीता, नौशाद आलम, जावेद इकबाल अंसारी समेत सभी 22 मंत्री को बधाई दी है. बैठक में सचिव मो जफर कमाल अलवी, मो जफर हाशिम, मो हशमत हुसैन, मो ताज, अशरफ अली, मो गुलाब, मो शमशेर आलम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version