मेजरगंज : प्रखंड के डुमरी खुर्द गांव में गत दिन दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. सूचना पर सदर डीएसपी एम एन उपाध्याय रविवार को गांव में पहुंचे और दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत की. ग्रामीणों ने कहा कि कोई मतभेद नहीं है. गांव में भाईचारे का माहौल कायम है. वहां पर मौजूद थानाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह को डीएसपी ने दिशा-निर्देश दिया.
क्या है मामला: 16 फरवरी को एक समुदाय के सचिव जलील बैठा ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि किसी ने मदरसा में जलती लकड़ी फेंक दिया है और धमकी भरा पोस्टर चिपका दिया है. इस समुदाय के लोगों ने डीएसपी को बताया कि यह किसी असामाजिक तत्व की करतूत है जो दोनों समुदाय के बीच खाई खोदना चाहता है. इधर, दूसरे समुदाय के लोगों का कहना था कि 13 फरवरी को मदरसा के छत पर लाउडस्पीकर लगा कर रात तक बजाने को ले आपत्ति दर्ज की गयी थी. इसी पर उनके खिलाफ आवेदन थाना में दिया गया था.