सीतामढ़ीः डुमरा थाना अंतर्गत शंकर चौक पर गुरुवार की रात अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उप प्राचार्य पंकज कुमार से एक लाख रुपये छीन लिया. पंकज कुमार मधुबनी जिला के बिस्फी स्थित आइटीआई में कार्यरत हैं.
वह किसी कार्य से सीतामढ़ी आये थे. इधर, लूट की भनक लगने पर गश्ती में निकले सब इंस्पेक्टर विवेक जायसवाल ने पीछा करते हुए तीन अपराधियों को धर दबोचा. जिनके पास से 50 हजार रुपये भी बरामद किया गया है. हालांकि सूमो पर सवार दो अपराधी 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. घटना को लेकर उप प्राचार्य के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया गया कि घटना की रात उप प्राचार्य अपने फोर व्हीलर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. शंकर चौक के समीप एक सूमो व मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने ओवर टेक कर वाहन को रोक दिया. सभी अपराधियों ने उप प्राचार्य को पिस्तौल का भय दिखा कर एक लाख रुपया लूट लिया. तभी रात्रि गश्ती पर निकले पुलिस जीप को देख कर अपराधी मोटरसाइकिल व सूमो पर सवार होकर भागने लगे. श्री जायसवाल को शक हुआ और उन्होंने मोटरसाइकिल सवार का पीछा करना शुरू कर दिया
अमघट्टा रोड में मोटरसाइकिल पर सवार तीनों को दबोच लिया गया. जिनकी पहचान शिवहर जिला के श्यामपुर भटहा निवासी विकास सौरभ, सूरज कुमार सिंह व धीरज कुमार सिंह के रूप में की गयी है. विकास डुमरा थाना अंतर्गत कैलाशपुरी मुहल्ला में एक किराया के मकान में रहता है. तीनों पर फरार साथियों में एक का नाम कुणाल सौरभ उर्फ रवि बताया है. जब्त मोटरसाइकिल का नंबर-बीआर06ए-3032 है. तीनों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में पेश किया गया. जहां से जेल भेज दिया गया है.