वैन से कुचल कर अधेड़ की मौत

फोटो-9 जाम कर प्रदर्शन करते लोग, 10 प्रदर्शनकारियों को समझाते बीडीओ एवं थानाध्यक्ष, 11 हंगामा करते लोग व वाहनों की लंबी कतार– दोस्तपुर व खैरवी चौक के बीच हुई दुर्घटना– आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन– एनएच-77 व 104 कई घंटे जाम, परेशान रहे लोगबथनाहा . थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर दोस्तपुर एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

फोटो-9 जाम कर प्रदर्शन करते लोग, 10 प्रदर्शनकारियों को समझाते बीडीओ एवं थानाध्यक्ष, 11 हंगामा करते लोग व वाहनों की लंबी कतार– दोस्तपुर व खैरवी चौक के बीच हुई दुर्घटना– आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन– एनएच-77 व 104 कई घंटे जाम, परेशान रहे लोगबथनाहा . थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर दोस्तपुर एवं खैरवी चौक के बीच रविवार की रात पिकअप वैन से कुचल कर एक अधेड़ गंभीर रुप से जख्मी हो गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, जहां डुमरा के पास उसकी मौत हो गयी. मृतक शंभू पटेल(50 वर्ष) खैरवी गांव का रहनेवाला था. वह भाड़े का रिक्शा चला कर परिजनों का पेट पालता था. गैरेज में रिक्शा लगा कर घर लौटने के क्रम में उक्त दुर्घटना हुई. दुर्घटना में मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बरियारपुर, जोंका एवं टंडसपुर के समीप एनएच-77 एवं 104 जाम कर बवाल काटा. सड़क पर टायर जला कर तथा बांस बल्ला लगा कर प्रदर्शन किया गया. दोनों एनएच जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा बैंक, अंचल व प्रखंड कर्मियों को ड्युटी पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई. बाद में बीडीओ वसंत कुमार, थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अनि गंगा सोरेन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. स्थानीय पूर्व प्रमुख श्याम बाबू राय एवं मुखिया राम कैलाश ठाकुर के सहयोग से परिजनों को सभी आवश्यक सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. मुखिया ने परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि प्रदान किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी भुटनी देवी के बयान पर अज्ञात वैन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version