सेविका चयन के दौरान हंगामा
सीतामढ़ी . डुमरा प्रखंड की परोहा पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका के चयन को लेकर नेहाल धर्मशाला परिसर में सोमवार को आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यवाही शुरू होते ही लोग हंगामा शुरू कर दिये. लोगों का कहना था कि कई अभ्यर्थी अब तक नहीं पहुंची है. वह रास्ते में ही है. ग्रामीणों का आरोप था […]
सीतामढ़ी . डुमरा प्रखंड की परोहा पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका के चयन को लेकर नेहाल धर्मशाला परिसर में सोमवार को आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यवाही शुरू होते ही लोग हंगामा शुरू कर दिये. लोगों का कहना था कि कई अभ्यर्थी अब तक नहीं पहुंची है. वह रास्ते में ही है. ग्रामीणों का आरोप था कि गुड्डू कुमार की पत्नी रिंकी कुमारी का सेविका के रूप में चयन को लेकर सीडीपीओ ग्रामीण द्वारा आनन-फानन में आमसभा की कार्यवाही पुस्तिका पर वार्ड सदस्य शिव भगत से हस्ताक्षर करा लिया गया. उपस्थिति पंजी पर आम जनता का हस्ताक्षर या निशान नहीं लिया गया. लोगों को शंका है कि अवैध ढ़ंग से सेविका के रूप में रिंकी कुमारी का चयन कर लिया जायेगा. लोगों ने जब उक्त वार्ड सदस्य से पूछताछ की तो उनका कहना था कि सीडीपीओ द्वारा उनसे हस्ताक्षर करा लिया गया है. बाद में वार्ड सदस्य श्री भगत ने सीडीपीओ की उक्त मनमानी की शिकायत डीएम व आइसीडीएस के डीपीओ से की. इधर, सीडीपीओ के मोबाइल पर रिंग होता रहा, पर वह कॉल रिसीव नहीं की ताकि आरोप की बाबत उनका पक्ष लिया जा सके.