छह माह की बच्ची से दुराचार
सीतामढ़ी/बैरगनिया : जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के मसहां नरोत्तम गांव में दुराचार का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई हैरान है. हर लोग दुराचारी युवक को कोस रहा है. कारण कि छह माह की बच्ची के साथ इस तरह की घटना की गयी है. युवक के पतीतता की हद पार […]
सीतामढ़ी/बैरगनिया : जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के मसहां नरोत्तम गांव में दुराचार का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई हैरान है. हर लोग दुराचारी युवक को कोस रहा है. कारण कि छह माह की बच्ची के साथ इस तरह की घटना की गयी है. युवक के पतीतता की हद पार किये जाने से पूरा समाज शर्मसार हो गया है.
मामले में आरोपित ललन मांझी गांव का ही है. उसकी उम्र करीब 21 वर्ष बतायी जा रही है. बच्ची के परिजन व ग्रामीणों ने पहले ललन को रस्सी से एक खंभे में बांधा और उसके बाद उसकी जम कर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने युवक व बच्ची को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से अनुमति मिलने के बाद दोनों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी.
खेलाने के बहाने दुराचार
बताया गया है कि रविवार की शाम में बच्ची अपनी फुआ की गोद में खेल रही थी. उसी दौरान ललन पहुंचा और खेलाने के बहाने से बच्ची को अपने गोद में ले लिया. दरवाजे से बच्ची को लेकर वह कहीं चला गया. उसके परिवार के लोग यह समझ रहे थे कि उनकी लाडली ललन की गोद में खेल रही होगी. उसकी बूरा मंशा की उन्हें भनक भी लगी रहती तो शायद उसके साथ अपनी बच्ची को नहीं जाने देते. करीब डेढ़ घंटे तक जब बच्ची को लेकर ललन नहीं लौटा तो परिवार के लोग परेशान हो गये.
कुछ देर खोजबीन की गयी. यह सोच कर लोग शांत हो गये कि बच्ची को लेकर जरूर आयेगा, पर उनकी बच्ची बूरी हालत में आयेगी, इसका उन्हें अंदेशा नहीं था. बच्ची के साथ ललन पहुंचा. वह खून से लथपथ थी. पूछने पर ललन ने परिवार वालों को बताया कि गिरने से इसकी ऐसी स्थिति हो गयी है. हालांकि ललन के पूर्व के काले कारनामे की याद कर लोगों को यह समझते देर नहीं लगी कि उनकी बच्ची के साथ गलत हुआ है.
तुरंत ललन को दबोचा
खून के चलते परिजनों की शंका बढ़ गयी और वे ललन को दबोच लिये. तभी कानों-कान यह खबर आसपास के लोगों को मिली. देखते ही देखते बच्ची के दरवाजे पर भीड़ जुट गयी. भीड़ ने ललन को दुराचारी कह खंभे में बांध दिया. उसकी पिटाई की गयी.
ललन का यह चौथा कांड
ग्रामीणों की माने तो ललन का यह कोई पहला कांड नहीं है. इससे पूर्व वह गांव की तीन लड़कियों के साथ दुराचार कर चुका है. मामले की बाबत थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित युवक को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.