धान क्रय नहीं किये जाने से किसान परेशान
फोटो नंबर-3 धान क्रय का इंतजार करते किसान — एक क्विंटल पर घटाया जाता है पांच किलोशिवहर : एफसीआई द्वारा तीन दिनों से धान क्रय नहीं किये जाने से किसान परेशान है. मकसूदपुर कररिया गांव स्थित लालगढ़ छावनी निवासी किसान आनंद किशोर सिंह का 45 क्विंटल इंदुभूषण पांडेय का 12 क्विंटल, राघो सिंह का 42 […]
फोटो नंबर-3 धान क्रय का इंतजार करते किसान — एक क्विंटल पर घटाया जाता है पांच किलोशिवहर : एफसीआई द्वारा तीन दिनों से धान क्रय नहीं किये जाने से किसान परेशान है. मकसूदपुर कररिया गांव स्थित लालगढ़ छावनी निवासी किसान आनंद किशोर सिंह का 45 क्विंटल इंदुभूषण पांडेय का 12 क्विंटल, राघो सिंह का 42 क्विंटल, अंजनी कुमार सिंह का 45 क्विंटल एवं गोदाम के पास विगत तीन दिनों से पड़ा है, किंतु एफसीआई प्रबंधन उसे खरीदने को तैयार नहीं है, जिससे किसानों में रोष है. किसान बताते है कि 1500 रुपया ट्रैक्टर भाड़ा, ड्राइवर का खाना आदि का भुगतान कर रहे है. किसानों का कहना था कि एक क्विंटल में पांच किलो धान घटाया जाता है. साथ ही 30 रुपया पलदारी ली जा रही है, जिससे किसानों में रोष है. मुनाफा के लिए गोदाम पहुंचे किसानों के लिए धान बेचना घाटे का सौदा बन गया है.– कहते है कार्यालय सहायक कार्यालय सहायक मदन राम का कहना है कि गोदाम में जगह नहीं है. दोनों गोदाम अनाज से भर गया है, जिसके कारण क्रय नहीं किया जा रहा था. बीइओ द्वारा गोदाम में किसी तरह जगह बनाकर धान क्रय करने का निर्देश दिया गया है. उसके बाद उक्त किसानों का धान क्रय कर लिया जायेगा.