प्रदेश की जनता से माफी मांगें मांझी : कांग्रेस

सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक पार्टी कार्यालय ललित आश्रम के परिसर में जिलाध्यक्ष चंद्रिका राम की अध्यक्षता में हुई. इसमेें सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. वक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर आरोप लगाया कि भाजपा के बहकावे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:03 PM

सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक पार्टी कार्यालय ललित आश्रम के परिसर में जिलाध्यक्ष चंद्रिका राम की अध्यक्षता में हुई. इसमेें सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. वक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर आरोप लगाया कि भाजपा के बहकावे पर प्रदेश की जनता के साथ किये गये झूठे वादे, गलत-गलत घोषणाएं किये जाने पर उन्हें प्रदेश की जनता खास कर अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. लड़ाई के मैदान में आने से पहले वह हार मान गये. उन्हें इसकी जानकारी मिल गयी थी कि समाज के बीच किये गये विकास के वादे व घोषणाएं नहीं पूरी करने पर समाज के लोग कभी माफ नहीं करेंगे. इसी के डर से इस्तीफा देकर नीतीश कुमार के ऊपर छोड़ दिया. बैठक में नीतीश कुमार को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर उनके सभी सहयोगी दल राजद, कांग्रेस व भाकपा को बधाई दी गयी. बधाई देने वालों में राम बाबू शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, मो अफाक खान, प्रमोद कुमार नील, संजय कुमार बिररख, भगवान यादव, सुरेश रजक, रकटू प्रसाद, मंजू कुमारी समेत दर्जनों लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version