गंठबंधन के बाद अपराध में वृद्धि : मोतीलाल
रीगा : भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साह की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय किसान भवन में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि पुलिस से आम लोगों को नहीं अपराधी को भय होना चाहिए, […]
रीगा : भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साह की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय किसान भवन में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि पुलिस से आम लोगों को नहीं अपराधी को भय होना चाहिए, लेकिन आज इसके विपरीत पुलिस से आम लोग भयभीत है. अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि नीतीश-लालू गंठबंधन के बाद अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा है. मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साह ने स्व सिंह को एक बच्चे को पढ़ाने की जिम्मेवारी अपने ऊपर लिया है. शोकसभा में दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर रवींद्र कुशवाहा, रामबाबू साह, शशि भूषण सिंह, प्रदीप नारायण झा, संजीव चौधरी, चंदेश्वर पूर्वे, अरुण सिंह, विकास सिंह, राम ईश्वर साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.