सर्वसम्मति से पांच सूत्री प्रस्ताव पारित
फोटो नंबर-15 मौजूद संघ के पदाधिकारी रीगा : स्थानीय चीनी मिल वर्क्स यूनियन के कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक में पांच सूत्री प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमें त्रिस्तरीय बैठक कर अवकाश को पूरे प्रदेश में लागू करने, बोनस एक्ट में संशोधन, पेंशन एक्ट में सुधार […]
फोटो नंबर-15 मौजूद संघ के पदाधिकारी रीगा : स्थानीय चीनी मिल वर्क्स यूनियन के कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक में पांच सूत्री प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमें त्रिस्तरीय बैठक कर अवकाश को पूरे प्रदेश में लागू करने, बोनस एक्ट में संशोधन, पेंशन एक्ट में सुधार कर पांच हजार करने, मिल में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, गन्ना मूल्य का निर्धारण करने व चीनी के मूल्य में समांजस्य स्थापित करने आदि शामिल है. मौके पर पटना से आये बीएमएस मुरारी जी, प्रदेश नेता विश्वनाथ यादव, संघ के पूर्व प्रतिनिधि जटा शंकर झा, संयुक्त मंत्री संतोष राय, उपाध्यक्ष उमा शंकर ठाकुर व कोषाध्यक्ष भरत साह समेत अन्य मौजूद थे.