डीपीएस की एक और शाखा का आगाज

फोटो नंबर-16 दीप प्रज्वलित करते निदेशक व अन्य परिहार : स्थानीय धामी टोल के गांधी नगर के तपेश्वर भवन में मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल का उद्घाटन मौलाना मो इजहार ने दुआ कर तो डीपीएस, दरभंगा के निदेशक मो रिजवान अहमद खान ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर निदेशक श्री खान ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:04 PM

फोटो नंबर-16 दीप प्रज्वलित करते निदेशक व अन्य परिहार : स्थानीय धामी टोल के गांधी नगर के तपेश्वर भवन में मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल का उद्घाटन मौलाना मो इजहार ने दुआ कर तो डीपीएस, दरभंगा के निदेशक मो रिजवान अहमद खान ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर निदेशक श्री खान ने कहा कि शिक्षा अनमोल रत्न है. धन को कोई बांट सकता है, पर शिक्षा को नहीं. डीपीएस, समस्तीपुर के निदेशक मो अंसार आलम ने कहा कि माता-पिता को भी बच्चों के पठन-पाठन पर ध्यान देने की जरूरत है. बच्चों की जिस तरह की परवरिश होगी, वह वैसा ही बनेगा. परिहार में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की जरूरत महसूस की जा रही थी जो अब पूरी हो गयी. क्षेत्र के बच्चों को इस स्कूल से बेहतर लाभ मिलेगा. डीपीएस की इस नयी शाखा के निदेशक मो नसीम ने कहा कि बेहतर शिक्षा के साथ-साथ स्कूल में खेलकूद व जुड़ो-कराटे के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गयी है. मौके पर मो इमरान, उमर सैफुल्लाह, रासिद फहमी, इम्तियाज जावेद व फैज अहमद समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version