भाजपा को बिहार में कुरसी की चिंता : जदयू

फोटो नंबर- 20 बैठक में जदयू नेता व कार्यकर्ता चोरौत : स्थानीय सूड़ी धर्मशाला में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष पवन मंडल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विजय शाही ने कहा कि नीतश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ. विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी. भयमुक्त समाज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 12:04 AM

फोटो नंबर- 20 बैठक में जदयू नेता व कार्यकर्ता चोरौत : स्थानीय सूड़ी धर्मशाला में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष पवन मंडल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विजय शाही ने कहा कि नीतश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ. विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी. भयमुक्त समाज का निर्माण हुआ, पर विगत लोस चुनाव में भाजपा की लोभ लोलुप्ता में पड़ कर अधिकांश जनता केंद्र में भाजपा की सरकार बना दिया. वही भाजपा की सरकार अब भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जारी करने की बात कह अपना असली चेहरा दिखा दिया है. बिहार में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को मोहरा बना कर महादलित समाज को भड़काने का काम कर रही है. भाजपा को सिर्फ बिहार में कुरसी का लोभ है न कि महादलित समाज का. अगर उन्हें महादलित की चिंता होती तो विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को हटाने की बात नहीं करते. बाद में एक मार्च को पटना मे ंआयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर विचार किया गया. मौके पर नरेश कुमार मंडल, नथुनी पूर्व, अरविंद कुमार अमित, युगेश्वर राउत, विकू यादव, विनोद महतो, विनोद ठाकुर, रामबाबू साह, बेचन नद्दाफ, भाग्य नारायण मिर, राम सोगारथ राम, जीवध राउत, दीपक चौधरी व दिनेश ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version