आज श्री रुद्र महायज्ञ का होगा समापन

फोटो नंबर-23 संत से आशीर्वाद लेते ग्रामीण सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के भगवतीपुर-अमघट्टा गांव के श्मशान में विगत कई दिनों से चला आ रहा श्री रुद्र महायज्ञ का समापन बुधवार को पूर्णाहूति के साथ संपन्न हो जायेगा. यज्ञ स्थल पर पूरे दिन भर महिला-पुरुष व बच्चों की भीड़ लगी रहती है. यज्ञ स्थल पर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 12:04 AM

फोटो नंबर-23 संत से आशीर्वाद लेते ग्रामीण सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के भगवतीपुर-अमघट्टा गांव के श्मशान में विगत कई दिनों से चला आ रहा श्री रुद्र महायज्ञ का समापन बुधवार को पूर्णाहूति के साथ संपन्न हो जायेगा. यज्ञ स्थल पर पूरे दिन भर महिला-पुरुष व बच्चों की भीड़ लगी रहती है. यज्ञ स्थल पर एक ओर जहां हवन का कार्यक्रम चलता है तो दूसरी ओर स्वामी बलिराम दास जी महाराज द्वारा रामायण पाठ किया जाता है. वही भक्ति गीतों से यज्ञ स्थल के चारों ओर का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. रासलीला के माध्यम से देवी-देवताओं के चरित्र-चित्रण को देखने के लिए बड़ी संख्या मेें भीड़ उमड़ रही है. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला समेत तरह-तरह के साधन है. यज्ञ समिति के कार्यकर्ता शंभु कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी से आये आचार्य पंडित संतोष कुमार व उनके 11 सहयोगियों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लोग हवन व पूजा करते है. यज्ञ में संत व आचार्य के साथ ही आम लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, के लिए अध्यक्ष नागेश्वर पासवान के अलावा महेश शर्मा, राम प्रवेश साह, बजरंग कुमार, भिखारी साह, बैजू साह व महेश्वर शर्मा दिन-रात एक किये हुए है.

Next Article

Exit mobile version