मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे प्रेरक

सीतामढ़ी : जिला प्रेरक संघ(साक्षरता) की बैठक ललित आश्रम स्थित गांधी मैदान के प्रांगण में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें संघ के प्रदेश प्रवक्ता विद्यानंद यादव समेत जिला कोर कमेटी के पदाधिकारी गण के अलावा प्रखंड प्रेरक संघ के अध्यक्ष उपस्थित थे. प्रदेश प्रवक्ता श्री यादव ने कहा कि जिले के प्रेरकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 5:03 PM

सीतामढ़ी : जिला प्रेरक संघ(साक्षरता) की बैठक ललित आश्रम स्थित गांधी मैदान के प्रांगण में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें संघ के प्रदेश प्रवक्ता विद्यानंद यादव समेत जिला कोर कमेटी के पदाधिकारी गण के अलावा प्रखंड प्रेरक संघ के अध्यक्ष उपस्थित थे. प्रदेश प्रवक्ता श्री यादव ने कहा कि जिले के प्रेरकों का 16 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है. होली पर्व के मद्देनजर मानदेय का नहीं मिलना चिंता का विषय बन गया है. अब तक कार्यालय व्यय मद की राशि महज तीन माह का भुगतान हो सका है, जो खेद का विषय है. उपस्थित पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि मांगों के समर्थन में रोड शो करते हुए आंबेडकर स्थल डुमरा पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा. बैठक में अरुण कुमार सिंह, किशोर कुमार, मनीष पंडित, उमेश कुमार, दिल चंद्र महतो, विमलेश कुमार, अंबिका कुमारी, कामिनी कुमारी, राजकिशोर महतो समेत दर्जनों प्रेरक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version