नौ को सोनबरसा प्रमुख का चुनाव

— पूर्व प्रमुख के मौत से रिक्त है पदसीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड प्रमुख के रिक्त पद पर नौ मार्च को चुनाव होगा. यह तिथि राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से तय की गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो ईद मोहम्मद ने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सदर एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 5:03 PM

— पूर्व प्रमुख के मौत से रिक्त है पदसीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड प्रमुख के रिक्त पद पर नौ मार्च को चुनाव होगा. यह तिथि राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से तय की गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो ईद मोहम्मद ने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सदर एसडीओ संजीव कुमार होंगे. उक्त चुनाव को ले डीडीसी रामशंकर सिंह प्रेक्षक बनाये गये हैं. — 29 नवंबर 14 से पद खाली बता दें कि सोनबरसा प्रखंड प्रमुख महेंद्र कुमार की वाहन की ठोकर से मौत हो गयी थी. वे नेपाल के गढ़ी माई मेला गये थे. 29 नवंबर 14 को वहां से लौटने के क्रम में नेपाल के रौतहट जिला के चंद्रनिगाहपुर के समीप सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से प्रमुख महेंद्र कुमार जख्मी हो गये थे. परिजनों ने उन्हें वीर हॉस्पिटल, वीरगंज में भरती कराया. वहां से इलाज के बाद एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. रास्ते में मोतिहारी के समीप उनकी मौत हो गयी थी. वे 21 अप्रैल 14 को प्रमुख बने थे. — दो और प्रमुख का पद रिक्त जिले में परसौनी व सुप्पी प्रखंड प्रमुख का पद रिक्त है. सुप्पी प्रमुख पद के मामले को लेकर हाइ कोर्ट में याचिका दायर है. याचिका के आलोक में हाइ कोर्ट का अब तक कोई आदेश नहीं आया है. इसी कारण पद रिक्त है और चुनाव की प्रक्रिया लंबित है. बता दें कि सुप्पी प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला काफी चर्चित हुआ था. उस दौरान तत्कालीन बीडीओ पर भी सवाल खड़ा किये गये थे. शिकायत मिलने पर डीएम द्वारा जिला से तीन पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर मामले की जांच करायी गयी थी. हाई कोर्ट में मामला दायर हो जाने के कारण जांच रिपोर्ट का फलाफल सामने नहीं आ सका.

Next Article

Exit mobile version