धान खरीद मामले की जांच को टीम बनी
फोटो नंबर- 34 नमी की जांच करते एसडीओ सोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रय केंद्र पर खरीद किये गये धान के मामले की जांच की जायेगी. इसके लिए सदर एसडीओ ने पांच सदस्यीय एक जांच टीम बना दी है. टीम में बीडीओ रितेश कुमार, सीओ एसके दत्त, बीएओ, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी व प्रखंड पंचायत राज […]
फोटो नंबर- 34 नमी की जांच करते एसडीओ सोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रय केंद्र पर खरीद किये गये धान के मामले की जांच की जायेगी. इसके लिए सदर एसडीओ ने पांच सदस्यीय एक जांच टीम बना दी है. टीम में बीडीओ रितेश कुमार, सीओ एसके दत्त, बीएओ, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी शामिल किये गये हैं. एसडीओ ने बुधवार को धान क्रय केंद्र का जायजा लिया. सबसे पहले खरीद किये गये धान की नमी की जांच की. उसके बाद पैक्स व किसानों से कितना-कितना धान खरीद किया गया है, की जानकारी ली. टीम को प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में जाकर धान की बिक्री करने वाले किसानों से यह जानकारी लेना है कि वास्तव में वे धान बेचे हैं अथवा नहीं. अगर वे धान बेचे हैं तो उनको 1660 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान मिला है अथवा नहीं. किसानों को बोरा का 25 रुपया अलग से मिलना है. जांच रिपोर्ट सदर एसडीओ को सौंपा जाना है. — बिना तौल के खाद्यान्न की आपूर्ति एसडीओ ने एसएफसी गोदाम का भी जायजा लिया. उन्हें हैरानी तब हुई जब यह जानकारी मिली कि गोदाम पर बिना तौल के हीं डीलरों को खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है. निरीक्षण के दौरान गोदाम पर तौल की सामग्री नहीं पायी गयी. इसे एसडीओ ने सरकारी आदेशों का उल्लंघन बताया. एजीएम भारत भूषण को गुरुवार तक गोदाम पर कांटा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ को कहा कि कल तक कांटा की व्यवस्था नहीं होने पर वे उन्हें रिपोर्ट करेंगे. गोदाम में धान व चावल से भरे बोरों की गिनती भी करायी गयी. 1200 क्विंटल चावल व 850 क्विंटल गेहूं पाया गया.