लंबित कांडों का निष्पादन करें : डीआईजी

फोटो नंबर- 44 बैठक में डीआइजी, एस पी व अन्यशिवहर : डीआइजी अजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एसपी कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया. वारंटी की गिरफ्तारी व कांडों का निष्पादन नहीं करने वाले थानाध्यक्षों को कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

फोटो नंबर- 44 बैठक में डीआइजी, एस पी व अन्यशिवहर : डीआइजी अजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एसपी कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया. वारंटी की गिरफ्तारी व कांडों का निष्पादन नहीं करने वाले थानाध्यक्षों को कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. डीआइजी ने पुरानी गाडि़यों की नीलामी के संबंध में एसपी शिव कुमार झा से विचार-विमर्श किया. वही होली के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा की. कहा कि इस अवसर पर असमाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर चौकस नजर रखी जानी चाहिए. गड़बड़ी पैदा करने वालों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया. उन्होंने कहा कि लोगों की रक्षा एवं सुरक्षा में कोताही में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. इस दौरान डीआइजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया एवं धीमी कार्य पर चिंता व्यक्त की.

Next Article

Exit mobile version