विद्यालय का ताला तोड़ चोरी का प्रयास

फोटो नंबर- 1 गोदाम का निरीक्षण करते बीइओ व अन्य, 3 ताला टूटा गोदरेज पुपरी : नगर क्षेत्र में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक विद्यालय व दो प्रतिष्ठान में ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर तिलक साह मध्य विद्यालय से एमडीएम की चावल प्राथमिक विद्यालय पुपरी बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 4:03 PM

फोटो नंबर- 1 गोदाम का निरीक्षण करते बीइओ व अन्य, 3 ताला टूटा गोदरेज पुपरी : नगर क्षेत्र में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक विद्यालय व दो प्रतिष्ठान में ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर तिलक साह मध्य विद्यालय से एमडीएम की चावल प्राथमिक विद्यालय पुपरी बाजार उर्दू में स्थानांतरित किया गया था. बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के पांच कमरों की ताला व अंदर रखे गोदरेज व बक्सा का ताला तोड़ कर उसमें रखे सामान को तहस-नहस कर दिया. घटना की पुष्टि करते हुए बीइओ शशि भूषण तिवारी ने बताया कि विद्यालय के गोदाम में 1840 बोरा में 920 क्विंटल चावल स्टॉक किया गया था, जिसमें 127 क्विंटल चावल विभिन्न विद्यालयों में भेज दिया गया था. शेष 793 क्विंटल चावल यथावत है. चोरों ने कुछ सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया. — मसाला दुकान से चोरी इधर, नगर स्थित हरिशंकर साह की मसाला दुकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने लक्ष्मी, गणेश व हनुमान की धातु निर्मित प्रतिमा व दो हजार मूल्य के मसाला की चोरी कर ली. दुकानदार ने बताया कि गला में रखे कुछ सिक्कों की चोरी की गयी. वहीं चोरों ने प्रमोद साह के चाय की दुकान का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया, पर लोगों की आहट पर कर चोर भाग गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version