निषाद समाज से एकजुट होने की अपील
फोटो नंबर- 26 सम्मेलन में मौजूद लोग, 27 रथ शिवहर : विगत 14 सितंबर को दरभंगा से चला निषाद समाज एकजुटता रथ 36 जिलों का भ्रमण कर गुरुवार को जिले के डुब्बा घाट शाहपुर व शिवहर पहुंची. ग्रामीण बंगाली सहनी, रामनंदन सहनी, नंदकिशोर सहनी, बैद्यनाथ सहनी, विंदेश्वर सहनी व सुरेश मुखिया समेत अन्य ने रथ […]
फोटो नंबर- 26 सम्मेलन में मौजूद लोग, 27 रथ शिवहर : विगत 14 सितंबर को दरभंगा से चला निषाद समाज एकजुटता रथ 36 जिलों का भ्रमण कर गुरुवार को जिले के डुब्बा घाट शाहपुर व शिवहर पहुंची. ग्रामीण बंगाली सहनी, रामनंदन सहनी, नंदकिशोर सहनी, बैद्यनाथ सहनी, विंदेश्वर सहनी व सुरेश मुखिया समेत अन्य ने रथ का भव्य स्वागत किया. इस दौरान शिवहर बाजार योगेंद्र सहनी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बैद्यनाथ सहनी, बह्मदेव सहनी व मीडिया प्रभारी गणेश राज ने कहा कि हक की लड़ाई लड़ने व विधानसभा व लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए निषाद समाज को एकजुट होना होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के संदेश से अवगत कराते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब तक सहनी समाज शिक्षित व संगठित नहीं होगा तब तक विकास संभव नहीं होगा. बिहार में निषाद समाज की संख्या पौने दो करोड़ है. लिहाजा विधानसभा में 47 सीट की हिस्सेदारी बनती है. इस दौरान 14 मार्च को पटना में आयोजित निषाद सम्मेलन में भाग लेने की अपील की गयी.