profilePicture

पेंशन के लिए प्रखंड मुख्यालय में धरना

परिहार : विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड की खैरवा मलाही पंचायत के करीब पांच सौ महिला व पुरुषों ने प्रखंड मुख्यालय में सड़क को जाम कर धरना दिया. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. तीन-चार घंटा तक जाम लगा रहा. बाद में बीडीओ वैभव कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 9:03 PM

परिहार : विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड की खैरवा मलाही पंचायत के करीब पांच सौ महिला व पुरुषों ने प्रखंड मुख्यालय में सड़क को जाम कर धरना दिया. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. तीन-चार घंटा तक जाम लगा रहा. बाद में बीडीओ वैभव कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से कहा कि जाम करने से समस्या का निदान संभव नहीं है.

कार्यालय में आये और वहीं पर मांगों पर बातचीत की जायेगी. सभी लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इन लोगों का नेतृत्व कर रहे विजय कुमार यादव ने बीडीओ से विकलांग, विधवा व अन्य पेंशन का वितरण कराने की मांग की. मरहा नदी पर स्यूलिस गेट, बीपीएल के बिजली बिल में कटौती करने व हजार रुपया पेंशन देने की मांग की.

बीडीओ श्री कुमार ने होली के पूर्व सभी तरह के पेंशन का वितरण करा देने की बात कही. शेष मांगों से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने की बात पर लोग मान गये और अपने घरों को लौट ेगये. मौके पर गांव की मदरून खातून, मंतोरिया देवी, फुलवती देवी, चुनचुन साह व अनीता देवी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version