बिछड़े साथियों को पार्टी से जोड़े : राजेश
फोटो नंबर- 41 संबोधित करते जदयू नेता रून्नीसैदपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक गुड्डी देवी के आवास पर गुरुवार को प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जदयू के वरीय नेता राजेश चौधरी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने पर जोर दिया. कहा कि पार्टी से बिछुड़े […]
फोटो नंबर- 41 संबोधित करते जदयू नेता रून्नीसैदपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक गुड्डी देवी के आवास पर गुरुवार को प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जदयू के वरीय नेता राजेश चौधरी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने पर जोर दिया. कहा कि पार्टी से बिछुड़े कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ जोड़े. सीएम नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में सूबे में सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्र में व्यापक विकास कराया. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जीतन राम मांझी को सीएम बनाया, पर वे बहकावे में आकर पार्टी की नींब हीं खोदने की कोशिश करने लगे. बिहार में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी. तब नीतीश कुमार पुन: सहमति प्राप्त कर सीएम का कमान संभाले और विकास की गति को तेज करने में फिर से लग गये हैं. श्री चौधरी ने आगमी एक मार्च को पटना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए प्रत्येक बूथ से पांच-पांच कार्यकर्ताओं को ले चलने की अपील की. मौके पर पार्टी नेता राम मनोहर सिंह, फगुनी मांझी, राम प्रवेश सिंह, जगन्नाथ प्रसाद, नजरे आलम, कुमार संजीव, मेराज आलम, मो इसराइल, महेंद्र भगत, लालबाबू बैठा, कृष्ण मुरारी शाही, भोला मंडल, उपेंद्र प्रसाद यादव, चिंटू पंडित, विनोद प्रसाद सिंह, मोहित महतो, रामचंद्र राम, साबिर रजा, इंदल राम व भोला मंडल समेत अन्य मौजूद थे.