विस्फोटक के साथ प्रेम सिंह टाइगर गिरफ्तार

फोटो-5 प्रेम सिंह टाइगर(फाइल फोटो)– स्पेशल टास्क फोर्स ने सीमावर्ती क्षेत्र से दबोचा– कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी मांगी थी रंगदारी– आधा दर्जन से अधिक थानों में दर्ज है उस पर मामलेसीतामढ़ी . कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी व बम-विस्फोट कर दहशत फैलाने के मामले में वांछित शातिर प्रेम सिंह उर्फ टाइगर शुक्रवार को पुलिस के हत्थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 10:03 PM

फोटो-5 प्रेम सिंह टाइगर(फाइल फोटो)– स्पेशल टास्क फोर्स ने सीमावर्ती क्षेत्र से दबोचा– कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी मांगी थी रंगदारी– आधा दर्जन से अधिक थानों में दर्ज है उस पर मामलेसीतामढ़ी . कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी व बम-विस्फोट कर दहशत फैलाने के मामले में वांछित शातिर प्रेम सिंह उर्फ टाइगर शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने उसे सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रेम सिंह के पास से कुछ विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है. ऐसी आशंका है कि सुरसंड, पुपरी, चोरौत और बाजपट्टी इलाके में कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर हमले की योजना बनाने के उद्देश्य से उसके द्वारा उक्त विस्फोटक एकत्र किया गया था. प्रेम सिंह टागइर के विरुद्ध नगर थाना, डुमरा, पुपरी, सुरसंड, रून्नीसैदपुर, बाजपट्टी समेत अन्य कई थानों में लूट, रंगदारी, भयादोहन, विस्फोटक अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. चोरौत में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर को गोली मार कर जख्मी करने के बाद उसने अन्य कंस्ट्रक्शन कंपनियों को रंगदारी के लिए धमकी देना शुरू किया था. रंगदारी को लेकर विगत माह सुरसंड के दो कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला, मेधपुर में पुल निर्माण कंपनी के मुंशी तथा सुरसंड के व्यवसायी राकेश तिवारी से रंगदारी की मांग की थी. पुलिस ने हाल हीं में उसके खास सहयोगी मो राशिद के अलावा रजनीश चौधरी, अशोक पासवान को गिरफ्तार किया था. पुलिस टाइगर से पूछताछ कर रही है. छापेमारी में सुरसंड थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, बाजपट्टी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ बीएमपी के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version