आम बजट से अच्छे दिन आने की उम्मीद

सुरसंड : प्रखंड के हरि दुलारपुर गांव के किसान शंकर ठाकुर कहते है कि आम बजट ऐसा हो, जिससे किसानों को लाभ मिले. 30 वर्षों से नलकूप ध्वस्त है. खेतों के पटवन में परेशानी होती है. महंगाई से घर की अर्थ व्यवस्था बिगड़ गयी है. वही उनकी पत्नी नीलम देवी भी पति की महंगाई वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 10:03 PM

सुरसंड : प्रखंड के हरि दुलारपुर गांव के किसान शंकर ठाकुर कहते है कि आम बजट ऐसा हो, जिससे किसानों को लाभ मिले. 30 वर्षों से नलकूप ध्वस्त है. खेतों के पटवन में परेशानी होती है. महंगाई से घर की अर्थ व्यवस्था बिगड़ गयी है. वही उनकी पत्नी नीलम देवी भी पति की महंगाई वाली बात पर सहमति जतायी. कहा कि खाद्य सामग्री के दाम में कमी आनी चाहिए. सरकार से अपेक्षा है कि बजट में महंगाई पर काबू करने का प्रावधान किया जायेगा. — प्रखंड के रधाउर गांव निवासी व व्यवसायी मनोज कुमार मिश्र की बजट से काफी अपेक्षा है. रसोई गैस के मूल्य में कमी आने की उम्मीद जता रहे है. उनका डिमांड है कि रसोई गैस की संख्या 12 से बढ़ा कर 15 कर दी जाये. कंप्यूटर व अन्य सामग्री के दाम में कमी आनी चाहिए. दवा के मूल्य में भी कमी लाने की जरूरत है. उनकी पत्नी संगीता देवी मानती है कि महंगाई से घर का पूरा बजट गड़बड़ हो गया है. कहा कि महंगाई के चलते ही बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसका असर किचन पड़ भी पर रहा है. — सुरसंड उत्तरी पंचायत की सुलेमा खातून मजदूरी करती है. कुछ माह पूर्व उसके पति चल बसे. मजदूरी से ही खुद व बच्चे का पालन-पोषण करती है. इसके सिवा कोई उपाय नहीं है. वह कहती है कि सरकार ऐसा उपाय करे कि उन जैसे गरीबों का भविष्य सुरक्षित हो सके. मजदूरी बढ़नी चाहिए. महंगाई से बच्चों की पढ़ाई की कल्पना भी नहीं कर सकती. जिंदगी मुश्किल से गुजर रही है.

Next Article

Exit mobile version