होली को ले अधिकारियों की छुट्टी रद्द
शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शांति समिति की एक बैठक डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी अफसरों की छुट्टी रद्द करने का निर्देश डीएम ने दिया. वही शराब कि बिक्री पर रोक लगाने के साथ आउटडोर शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करने […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शांति समिति की एक बैठक डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी अफसरों की छुट्टी रद्द करने का निर्देश डीएम ने दिया. वही शराब कि बिक्री पर रोक लगाने के साथ आउटडोर शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने एसडीओ को निर्देश दिया कि शराब पीकर शांति भंग करने वाले को हिरासत में लेने एवं पांच हजार रुपया जुर्माना करने का निर्देश दिया. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. कहा कि बीडीओ पंचायत प्रतिनिधि के संपर्क में रहे और पल-पल की जानकारी लेते रहे. जहां शांति भंग होने की संभावना हो, वहां सुरक्षात्मक उपाय करे. जबरन रंग डालने वालों पर कार्रवाई की हरी झंडी दी गयी. डीएम के गोपनीय प्रशाखा में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. मौके पर एसपी, एसडीओ के अलावा कांग्रेस नेता धु्रव नारायण सिंह, नप पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राजेश कुमार, लोजपा के नगर अध्यक्ष रामबालक राय व जदयू नेता विजय विकास समेत अन्य मौजूद थे.