सीतामढ़ी ने शिवहर टीम को 56 रन से हराया

प्रस्तावित प्रथम पेजफोटो नंबर-37, विजेता टीम के साथ अतिथि व अन्य– निर्धारित ओवर से पहले आउट हो गयी दोनों टीम– मृत्युंजय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारसंवाददातासीतामढ़ी : प्रभात खबर की ओर से आयोजित टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान में सीतामढ़ी व शिवहर टीम के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 9:03 PM

प्रस्तावित प्रथम पेजफोटो नंबर-37, विजेता टीम के साथ अतिथि व अन्य– निर्धारित ओवर से पहले आउट हो गयी दोनों टीम– मृत्युंजय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारसंवाददातासीतामढ़ी : प्रभात खबर की ओर से आयोजित टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान में सीतामढ़ी व शिवहर टीम के बीच मुकाबला हुआ. लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह व बीडीओ सन्नी सौरभ ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी कर मैच का उद्घाटन किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष इंद्राणी देवी भी मौजूद थी. टॉस जीत कर सीतामढ़ी टीम के कप्तान मृत्युंजय कुमार ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी की टीम ने 19.4 ओवर में 143 रन का स्कोर बना कर ऑल आउट हो गयी. जवाब में खेलने उतरे शिवहर टीम के कप्तान अपने खिलाडि़यों के साथ 17.5 ओवर में 87 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस तरह सीतामढ़ी ने शिवहर टीम को 56 रन से हरा कर अगले मैच के लिए अपना रास्ता सुनिश्चित कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के कप्तान मृत्युंजय कुमार के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया. उप विजेता टीम के कप्तान पंकज कुमार को मोमेंटो देकर पीपी श्री सिंह ने सम्मानित किया. अंपायर की भूमिका बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के राजीव नंदन सिंह व अरविंद कुमार निभा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version