सहनी समाज का रथ सीतामढ़ी पहुंचा
सीतामढ़ी : बिहार भ्रमण पर निकले सहनी समाज कल्याण संघ का रथ शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंचा. रथ का स्वागत रवि सहनी, राकेश सहनी, ललन सहनी, सत्यनारायण सहनी, रंधीर कुमार व सुरेश मुखिया ने किया. बाद में एक बैठक का आयोजन नगर परिषद के वार्ड नंबर-25 स्थित प्रेम सहनी के आवास पर आयोजित की गयी. अध्यक्षता […]
सीतामढ़ी : बिहार भ्रमण पर निकले सहनी समाज कल्याण संघ का रथ शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंचा. रथ का स्वागत रवि सहनी, राकेश सहनी, ललन सहनी, सत्यनारायण सहनी, रंधीर कुमार व सुरेश मुखिया ने किया. बाद में एक बैठक का आयोजन नगर परिषद के वार्ड नंबर-25 स्थित प्रेम सहनी के आवास पर आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रेम सहनी व संचालन लालबाबू सहनी ने किया. बैठक में बैद्यनाथ सहनी, ब्रह्मदेव सहनी, र ामनाथ सहनी, विंदेश्वर सहनी व गणेश राज ने बताया कि हक की लड़ाई लड़ने व आबादी के अनुसार विधानसभा व लोकसभा में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए निषाद समाज को एकजुट होना होगा. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का कहना है कि समाज जब तक शिक्षित व संगठित नहीं होगा, तब तक विकास संभव नहीं है. बिहार में निषाद समाज की आबादी पौने दो करोड़ है. इस हिसाब से विधानसभा में 47 सीट की हिस्सेदारी बनती है. अगर कोई पार्टी टिकट देती है, तो तन,मन व धन से सहयोग किया जायेगा. बताया गया कि 14 सितंबर को दरभंगा से रथ निकाली गयी थी. रथ यात्रा का 116 दिन हो चुका है. 14 मार्च को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.