दो बहनों को जख्मी किया, प्राथमिकी
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल वार्ड संख्या-चार में शनिवार को दो बहनों को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी मो जन्नत की पुत्री अफसाना खातून एवं रुखसार खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. शादी के लिए रखे 45 हजार रुपया एवं 60 हजार […]
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल वार्ड संख्या-चार में शनिवार को दो बहनों को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी मो जन्नत की पुत्री अफसाना खातून एवं रुखसार खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. शादी के लिए रखे 45 हजार रुपया एवं 60 हजार मूल्य का सोना-चांदी के आभूषण लूट लिए. नगर थाना पुलिस को दिये गये फर्द बयान में अफसाना खातून ने बताया है कि उसकी भाभी अनास्मिन खातून के साथ उसके नैहर वाले भाई फूल बाबू, मो अफरोज, मो महताब, नासरिन खातून एवं सुलेखा खातून ने घटना को अंजाम दिया है.