युवा कांग्रेस ने रेलमंत्री का पुतला फूंका

सीतामढ़ी : रेल बजट में उत्तर बिहार की उपेक्षा किये जाने से नाराज सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कारगिल चौक पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज ने कहा कि रेल बजट मोदी सरकार के बिहार विरोधी नीतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

सीतामढ़ी : रेल बजट में उत्तर बिहार की उपेक्षा किये जाने से नाराज सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कारगिल चौक पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज ने कहा कि रेल बजट मोदी सरकार के बिहार विरोधी नीतियों का श्वेत पत्र है. रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने का बहाना बना कर केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर बिहार के सभी जिलों खास कर मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी से जुड़ी रेल सेवा को बेहतर बनाने के लिए न तो कोई योजना बनायी गयी है और न हीं कोई नयी रेलगाड़ी दी है. सचिव अफजल राणा ने कहा कि सीतामढ़ी-नरकटियागंज-दरभंगा रेल लाइन के विस्तार से जुड़ी योजनाओं तथा इस मार्ग पर नयी रेलगाड़ी न देना सरासर गलत है. प्रदर्शन में वैदेही शरण यादव, सेराज अहमद, राम छबीला राय, सन्नी अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version