32566 बच्चे को दी गयी पोलियो की खुराक
पुपरी . विगत पांच दिनों से आयोजित पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष के आयु वर्ग के 32566 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुरेंद्र कुमार के हवाले से पोलियो पर्सन अतुल कुमार ने बताया कि 62 घर-घर भ्रमण टीम, 15 ट्रांजिट टीम व 25 पर्यवेक्षकों के […]
पुपरी . विगत पांच दिनों से आयोजित पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष के आयु वर्ग के 32566 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुरेंद्र कुमार के हवाले से पोलियो पर्सन अतुल कुमार ने बताया कि 62 घर-घर भ्रमण टीम, 15 ट्रांजिट टीम व 25 पर्यवेक्षकों के माध्यम से प्रखंड के विभिन्न गांवों व मुहल्लों में बच्चों को खुराक पिलायी गयी, जिसमें 554 नये बच्चे शामिल हैं.