नगर विधायक के आवास पर होली मिलन समारोह
फोटो नंबर-17, डंफ बजाते नगर विधायकसीतामढ़ी . नगर विधायक सुनील कुमार पिंटु के आवास पर शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. विधायक ने समारोह का लुफ्त उठाते हुए कार्यकर्ताओं को गुलाल लगा कर व डंफ बजा कर अपना उत्साह प्रकट किया. समारोह में […]
फोटो नंबर-17, डंफ बजाते नगर विधायकसीतामढ़ी . नगर विधायक सुनील कुमार पिंटु के आवास पर शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. विधायक ने समारोह का लुफ्त उठाते हुए कार्यकर्ताओं को गुलाल लगा कर व डंफ बजा कर अपना उत्साह प्रकट किया. समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष सुवंश राय, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार स्वर्णकार, भाजपा नेत्री शाहीण प्रवीण, मुन्नी खातून, वार्ड पार्षद सरिता देवी, मधु मस्करा, दीपक मस्करा, मनोज कुमार, उपेंद्र कुमार, दलित सेना जिलाध्यक्ष हरजीतू पासवान, राजू श्रीवास्तव समेत अन्य का नाम शामिल है.