राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता को 34 खिलाड़ी पटना रवाना

खेल विभाग एवं जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों से 34 छात्राएं गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 7:46 PM

सीतामढ़ी. खेल विभाग एवं जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों से 34 छात्राएं गई है. उक्त प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षक राहुल कुमार, शिक्षिका गरिमा राय, टीम प्रबंधक राजकिशोर महतो भी गए है. इसकी जानकारी जिला खेल पदाधिकारी ने दी है.

— अंडर -14 के तहत चयनित खिलाड़ी

अंडर – 14 के तहत चयनित खिलाड़ियों में श्री जागेश्वर उवि भुतही की छात्रा अंशु कुमारी, मवि दोस्तपुर, की पलक कुमारी, संत मैरी कॉन्वेंट स्कूल, सीतामढ़ी की आंचल कुमारी, मवि बरियारपुर की रागिनी कुमारी, मवि, बछाड़पुर उर्दू की रानी वशीर, संत मैरी कॉन्वेंट स्कूल, सीतामढ़ी की सेजल डिकुज, होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल, सीतामढ़ी की सबा शाहीन, आ.मवि, सोनबरसा, बथनाहा की पूजा कुमारी, मवि, हरपुर भलहा की गुड़िया कुमारी, आ. मवि सोनबरसा, बथनाहा की खुशबू कुमारी शामिल है.

— अंडर 17 के तहत चयनित खिलाड़ी

अंडर 17 के तहत चयनित खिलाड़ियों में जागेश्वर उवि भुतही की विनिता कुमारी, कमला बालिका उवि, डुमरा की साक्षी कुमारी, दिव्या कुमारी, प्रीति कुमारी व गुल सनोवर, उच्च मावि, तुरकौलिया की नेहा कुमारी, वर्षा कुमारी, नियासा कुमारी व अंजली कुमारी, हाई स्कूल, बलहा मुसहरी की शाहनाज खातून, होली मेरी इन्टरनेशनल स्कूल, सीतामढ़ी की सुनिधि कुमारी है.

— अंडर 19 के तहत चयनित खिलाड़ी

अंडर 19 के तहत चयनित खिलाड़ियों में हाई स्कूल मानिकचौक की मनीषा कुमारी, उत्क्रमित मवि, अख्ता पश्चिमी चकवा की पार्वती कुमारी, कमला बालिका उवि डुमरा की सुरूचि कुमारी, मुस्कान कुमारी, राधा कुमारी व सदिया खातून, उत्क्रमित हाई स्कूल मानिकचौक नूतन कुमारी, उत्क्रमित मवि सिरौली, रीगा की अभिलाषा कुमारी, होली मेरी इन्टरनेशनल स्कूल, सीतामढ़ी की प्रेरणा, जानसी प्रिया व खुशबू कुमारी कुमारी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version