अब जाग चुके है रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र के लोग

फोटो नंबर- 28 प्रेस कांफ्रेंस में किरण पासवान व अन्य सीतामढ़ी : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान की सोच दलितों, शोषितों व समाज के सभी वर्गों के मान-सम्मान की रक्षा की है. उनकी इसी सोच से प्रभावित होकर राजनीति में आने के साथ ही लोजपा से जुड़ी. उक्त बातें लोजपा नेत्री किरण पासवान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 9:03 PM

फोटो नंबर- 28 प्रेस कांफ्रेंस में किरण पासवान व अन्य सीतामढ़ी : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान की सोच दलितों, शोषितों व समाज के सभी वर्गों के मान-सम्मान की रक्षा की है. उनकी इसी सोच से प्रभावित होकर राजनीति में आने के साथ ही लोजपा से जुड़ी. उक्त बातें लोजपा नेत्री किरण पासवान ने शहर स्थित एक होटल में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही. कहा, शुरू से ही वह समाज सेवा से जुड़ी रही है. आज महिलाएं उपेक्षा का दंश झेल रही है. उन्हें शिक्षा एवं विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत रही है. आजादी के बाद से अब तक रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र में विकास की रौशनी नहीं पहुंची है. यह क्षेत्र हमेशा बाढ़ से प्रभावित रहा है. यहां के जनप्रतिनिधि लोगों के छलने का काम किये है. अब उस क्षेत्र के लोग जाग चुके है. पार्टी से मौका मिला तो वह रून्नीसैदपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ुंगी. वर्तमान राज्य सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है. महिला सशक्तिकरण में अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार सबसे पीछे है. मौके पर प्रो डा अनिल कुमार धवन, प्रो अजय कुमार चौधरी, कैप्टन धीरेंद्र कुमार शर्मा, प्रो पंकज रमण, सहज नारायण सिंह, रामधारी पासवान, कैलाश पासवान, विवेक पासवान व महेश तांत्रिक समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version