देसी पिस्तौल व खोखा बरामद
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के हिरोलवा मोड़ के पास शनिवार की रात गोलीबारी की घटना रुपये के लेन-देन का परिणाम है. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल एवं खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने बताया कि जख्मी सत्येंद्र पासवान के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें विजय ठाकुर […]
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के हिरोलवा मोड़ के पास शनिवार की रात गोलीबारी की घटना रुपये के लेन-देन का परिणाम है. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल एवं खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने बताया कि जख्मी सत्येंद्र पासवान के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें विजय ठाकुर को आरोपित किया गया है. विजय ठाकुर के विरुद्ध थाने में गंभीर अपराध का मामला दर्ज है. न्यायालय से उस पर कुर्की जब्ती का वारंट भी निकला है. पुलिस की दबिश से वह नेपाल में छिप कर रहता था. फिलहाल पुलिस हिरासत में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में उसका इलाज चल रहा है. विजय को गोली की आवाज पर पहुंचे ग्रामीणों ने जबरदस्त पिटाई की थी. जबकि सत्येंद्र पासवान के गोली से घायल होने की बात कही गयी है. पुलिस ने अलग से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है.