झुलस कर युवक जख्मी, भरती
सुप्पी : प्रखंड के बोकठा गांव में शनिवार की रात अगलगी की घटना में फूस की झोंपड़ी राख हो गयी. आग बुझाने के क्रम में गृहस्वामी कैलाश ठाकुर का पौत्र राजेश ठाकुर गंभीर रुप से झुलस गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है. आग से घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन […]
सुप्पी : प्रखंड के बोकठा गांव में शनिवार की रात अगलगी की घटना में फूस की झोंपड़ी राख हो गयी. आग बुझाने के क्रम में गृहस्वामी कैलाश ठाकुर का पौत्र राजेश ठाकुर गंभीर रुप से झुलस गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है. आग से घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन और नगदी रुपया बरबाद हो गया. स्थानीय कोठिया राय पंचायत की मुखिया बासमती देवी ने बताया कि अगलगी की घटना के बारे में सीओ को सूचना दी गयी है.