profilePicture

स्टेशन पर लगाया गया सीसी टीवी कैमरा

फोटो नंबर-6 एक स्थान पर लगा कैमरा — पॉकेटमार व असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि कैमरे में होगी कैद — यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने उठाया कदम सीतामढ़ी . स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है और अब भी लगाया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 5:02 PM

फोटो नंबर-6 एक स्थान पर लगा कैमरा — पॉकेटमार व असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि कैमरे में होगी कैद — यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने उठाया कदम सीतामढ़ी . स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है और अब भी लगाया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह सब किया जा रहा है. कैमरा लगने से पॉकेटमार व असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा होगा. कारण कि उनकी हर गतिविधि अब कैमरे में कैद होती जायेगी. इधर, पुलिस पर भी अवैध वसूली करने का आरोप लगता रहा है. कैमरे से अब पुलिस भी सतर्क हो जायेगी और शायद इस तरह का आरोप पुलिस पर लगना बंद हो जायेगा. — यहां पर लगा है कैमरा फिलहाल विभाग ने स्टेशन के मेन गेट पर एक, स्टेशन से निकलने वाली दूसरी रास्ता जो फुट ओवर ब्रिज की तरफ से बाहर निकलती है, वहां पर एक कैमरा लगाया है. वहीं टिकट आरक्षण काउंटर के बाहर कैंपस में तीन व आरक्षण काउंटर के अंदर भी कैमरा लगाया गया है. ताकि स्टेशन पर आने वाले हर यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा सके. — प्रतीक्षालय में लगे कैमरा स्टेशन पर मौजूद यात्री सुरसंड के जितेंद्र प्रसाद, बैरगनिया के यशवीर प्रसाद व अनिल कुमार ने बताया कि स्टेशन परिसर में उक्त कैमरा लगाया गया है, जो ठीक है, वहीं यात्री प्रतीक्षालय में भी कैमरा लगाने की जरूरत है. कारण कि प्रतीक्षालय के समीप बराबर मनचले टहलते रहते हैं और लड़कियों व महिला यात्रियों पर छींटा-कसी करते रहते हैं. यात्रियों का कहना है कि प्रतीक्षालय से यात्रियों के बैग व अन्य सामान गायब होने की बातें सामने आती रहती है. उचक्कों से यात्रियों का बचाव करने के लिए सीसी टीवी कैमरा लगाना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version