profilePicture

राइस मिल में छापेमारी, चल रही जांच

सीतामढ़ी . सीतामढ़ी-रीगा रोड के मनियारी गांव स्थित मां अंबे राइस मिल में सोमवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार व सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय ने छापेमारी कर कालाबाजारी का धंधा उजागर किया. गुप्ता सूचना के आधार पर दोनों अधिकारी पहुंचे तो ट्रक से चावल उतर रहा था. जांच के क्रम में सामने आया कि भभुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:02 PM

सीतामढ़ी . सीतामढ़ी-रीगा रोड के मनियारी गांव स्थित मां अंबे राइस मिल में सोमवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार व सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय ने छापेमारी कर कालाबाजारी का धंधा उजागर किया. गुप्ता सूचना के आधार पर दोनों अधिकारी पहुंचे तो ट्रक से चावल उतर रहा था. जांच के क्रम में सामने आया कि भभुआ के कोचर से चला हुआ ट्रक राइस मिल पहुंच कर चावल व धान उतार रहा था. ट्रक पर 18 सौ बोरा चावल व 495 बोरा धान लोड था. मैनेजर ललन प्रसाद व कर्मी झीगन साह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गोदाम के मालिक सुरेंद्र साह है. जो पैक्स से धान प्राप्त कर चावल तैयार कर एसएफसी को देते हैं. इधर संचालक श्री साह का कहना है कि एसएफसी को समय पर चावल उपलब्ध कराने के लिए कभी-कभी दूसरे मिल से भी चावल खरीद कर आपूर्ति करते हैं. उक्त ट्रक पर लदा चावल भी एसएफसी को आपूर्ति करने के लिए दूसरे मिल से खरीदी गयी थी. इस तरह की परेशानी प्रशासन द्वारा उत्पन्न कराने पर राइस मिल वाले अपना अनुबंध रद्द कराने पर मजबूर होंगे. क्या कहते हैं डीएसपीसदर डीएसपी एमएन उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पूरी तरह कालाबाजारी का मामला प्रतीत होता है. गोदाम प्रबंधक को बुलाया गया है. जांच की प्रक्रिया की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद राइस मिल को सील कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version