पिपराही थानाध्यक्ष व सीओ की बर्खास्ती को धरना

पिपराही : तेरह मांगों के समर्थन में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के तत्वावधान में प्रखंड व अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना का नेतृत्व अंचल सचिव, पिपराही राम प्रसाद ठाकुर कर रहे थे. इस दौरान धरना में शामिल लोग पिपराही थाना प्रभारी को निलंबित करो, खाद्यान्न वितरण में घोटालाबाजी बंद करो, इंदिरा आवास में मनमानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 11:04 PM

पिपराही : तेरह मांगों के समर्थन में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के तत्वावधान में प्रखंड व अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना का नेतृत्व अंचल सचिव, पिपराही राम प्रसाद ठाकुर कर रहे थे. इस दौरान धरना में शामिल लोग पिपराही थाना प्रभारी को निलंबित करो, खाद्यान्न वितरण में घोटालाबाजी बंद करो, इंदिरा आवास में मनमानी पर रोक लगाओ, पिपराही सीओ को बर्खास्त करो, भूदान यज्ञ कमेटी से संबंधित जमीनों का यथोचित निदान करों आदि नारे लगा रहे थे. बाद में बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपी गयी, जिसमें नारे से संबंधित मांगे शामिल थी. मौके पर भाकपा के जिला सचिव हैदर अली, जिला कार्यकारिणी सदस्य जनक राय समेत अन्य वक्ताओं ने स्थानीय प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. इस दौरान बीडीओ अपने कार्यालय में मौजूद थे. वहीं प्रदर्शनकारी प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे. मौके पर मो नजीर, रामनरेश सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अंचल सचिव तरियारनी शत्रुघ्न सहनी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version