कबीर अंत्येष्टि की राशि उपलब्ध कराने की मांग
— वर्ष 2013 से लाभुकों का आवेदन लंबित चोरौत : प्रखंड के चोरौत पश्चिमी पंचायत की मुखिया संजू देवी ने बीडीओ को एक पत्र लिख कर कबीर अंत्येष्टि की राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. कहा है कि उनके पंचायत के लाभुकों का आवेदन वर्ष 2013 से लंबित है. पीडि़त परिवार का आरोप है […]
— वर्ष 2013 से लाभुकों का आवेदन लंबित चोरौत : प्रखंड के चोरौत पश्चिमी पंचायत की मुखिया संजू देवी ने बीडीओ को एक पत्र लिख कर कबीर अंत्येष्टि की राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. कहा है कि उनके पंचायत के लाभुकों का आवेदन वर्ष 2013 से लंबित है. पीडि़त परिवार का आरोप है कि मुखिया इस मद की राशि का गबन कर लेती है.मुखिया ने अपने पत्र में बताया है कि अब उनके पंचायत के 60 लाभुकों का आवेदन लंबित है, जबकि कई असहाय लाभुक को वे अपने निजी फंड से राशि दे चुकी है. पत्र में मुखिया श्रीमती संजु ने कहा है कि अन्य पंचायतों की अपेक्षा उनके पंचायत में राशि कम क्यों दी जाती है. इसकी जांच करा दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस बाबत बीडीओ भोला प्रसाद ने बताया कि जिला से जो आवंटन प्राप्त हुआ है, उसे सभी पंचायतों में बराबर- बराबर बांट दिया गया है. किसी पंचायत के साथ पक्षपात कर वे विवाद खड़ा कराना नहीं चाहते. किसी पर गलत आरोप लगाना अच्छी बात नहीं है.