अभियान के तहत सड़क की सफाई
पुपरी : स्वच्छ भारत, स्वच्छ बिहार, स्वच्छ पुपरी व स्वस्थ परिवार अभियान के तहत वरीय नागरिक समिति पुपरी के सचिव डॉॅ ओम प्रकाश के नेतृत्व में पंचमेश्वर नाथ मंदिर के समीप से लाल मंदिर तक जानेवाली सड़क की सफाई की गयी. इस दौरान टीम के सदस्यों ने आम लोगों से सफाई के प्रति जागरूक रहने […]
पुपरी : स्वच्छ भारत, स्वच्छ बिहार, स्वच्छ पुपरी व स्वस्थ परिवार अभियान के तहत वरीय नागरिक समिति पुपरी के सचिव डॉॅ ओम प्रकाश के नेतृत्व में पंचमेश्वर नाथ मंदिर के समीप से लाल मंदिर तक जानेवाली सड़क की सफाई की गयी. इस दौरान टीम के सदस्यों ने आम लोगों से सफाई के प्रति जागरूक रहने को कहा और इसके फायदे से अवगत कराया. अभियान में राजकुमार जाशी, राम शंकर चौधरी, शत्रुघ्न शर्मा, अनंत लाल गुप्ता, मुकुंद नारायण ठाकुर, रामबाबू नीरब व राम विलास प्रसाद समेत अन्य शामिल थे. गारमेंट्स का उद्घाटन पुपरी : नगर के कर्पूरी चौक के समीप सत्कार श्री गारमेंटस का उद्घाटन आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह केदार प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया मौके पर डॉ ओम प्रकाश, प्रो राज कुमार जोशी, जदयू अध्यक्ष राम मनोहर साह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मंडल, संचालक द्वय गणेश कुमार व यशवंत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.