केंद्र सरकार किसानों का विरोधी
फोटो नंबर- 1 प्रदर्शन करते पार्टी नेता व कार्यकर्ता सीतामढ़ी : भारतीय किसान पार्टी की जिला इकाई की ओर से शहर के कारगिल चौक पर केंद्र के किसान विरोधी बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेश कुमार ने केंद्र सरकार को किसान, मजदूर व छोटे व्यापारियों का […]
फोटो नंबर- 1 प्रदर्शन करते पार्टी नेता व कार्यकर्ता सीतामढ़ी : भारतीय किसान पार्टी की जिला इकाई की ओर से शहर के कारगिल चौक पर केंद्र के किसान विरोधी बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेश कुमार ने केंद्र सरकार को किसान, मजदूर व छोटे व्यापारियों का विरोधी बताया. कहा, केंद्र की सरकार कॉरपोरेट घरानों की सरकार है. उनका हर कदम सामान्य व गरीब जनता के विरोध में उठाया जा रहा है. सरकार के खिलाफ लोग सड़क पर उतरने को तैयार है. बताया कि गैस सब्सिडी के नाम पर नौटंकी किया जा रहा है. किसान पार्टी अब चुप बैठने वाली नहीं है. उन्होंने आम लोगों से पार्टी के साथ मिल कर केंद्र सरकार के विरोध आंदोलन में सहयोग करने की अपील की. बाद में 11 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीओ को सौंपी गयी. मौके पर अवधेश पांडेय, हरि नारायण साह, कुल भूषण प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, लालबाबू साह, शिवशंकर भगत, शिवधारी भगत व बैजू मुखिया समेत अन्य मौजूद थे.